Indian Oil Recruitment Date 2022: Sarkari Naukari पाने का सुनहरा अवसर, जानें क्या है भर्ती की प्रक्रिया

img

Indian Oil Recruitment Date 2022 : सरकारी नौकरी (sarakaaree naukaree) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) खुशखबरी लेकर आया है। इंडियन ऑयल ने जूनियर ऑपरेटर (Sarkari Naukari) का पद खाली किया है । इच्छुक उम्मीदवार जूनियर ऑपरेटर (Junior Operator) के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर किए जा सकते हैं। जूनियर ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई है. इंडियन ऑयल में कुल 39 पदों के लिए भर्ती अभियान शुरू किया गया है।

उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 21 अगस्त को होगी. अगर हम पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) के बारे में बात करते हैं, तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों (OBC candidates) के पास कक्षा 12 में कम से कम 45% अंक होने चाहिए। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 12वीं में 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (regional transport authority) द्वारा जारी वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस (valid heavy vehicle driving license) होना भी आवश्यक है। जूनियर ऑपरेटर (Junior Operator) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इंडियन ऑयल चयन प्रक्रिया (Indian Oil Selection Process)

चयन प्रक्रिया (Selection Process) में लिखित परीक्षा और कौशल दक्षता शारीरिक परीक्षण (Skill Efficiency Physical Test) दोनों शामिल हैं। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (objective type questions) पूछे जाएंगे और पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जूनियर ऑपरेटर (Junior Operator) के पद के लिए लिखित परीक्षा 90 मिनट की होगी। पेपर में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (quantitative aptitude) सहित जेनेरिक एप्टीट्यूड (Generic Aptitude) के 40 प्रश्न होंगे। इसके अलावा उम्मीदवारों से रीजनिंग के 40 प्रश्न और अंग्रेजी के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस (EWS)और ओबीसी वर्ग (OBC Category) के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये है। केवल भारतीय नागरिक (Indian citizens) ही शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

 

इंडियन ऑयल भर्ती (Indian Oil Recruitment) महत्वपूर्ण तिथियां

भर्ती काल-क्रम तिथि

Online Application के लिए पोर्टल खुलने की तिथि 9 जुलाई

ऑनलाइन आवेदन (Online Application) जमा करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है

लिखित परीक्षा (Written exam) की अनंतिम तिथि 21 अगस्त

Written exam पास करने वाले अभ्यर्थियों की सूची अपलोड करने की तिथि 6 सितम्बर

दस्तावेज़ सत्यापन और ड्राइविंग टेस्ट दिनांक 20 से 24 सितंबर

अंतिम परिणाम (Final result) की अनंतिम तिथि 14 अक्टूबर है

Related News