Indian Railway: अब इस नए नियम से बुक होगा Train Ticket, आप भी जान लें वरना पड़ जाएंगे मुश्किल में

img

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय रेलवे की ट्रेनों में यात्रा करते हैं और आईआरसीटीसी (IRCTC) के माध्यम से अपनी टिकट बुक कराते हैं तो आपको इस खबर को जरूर पढ़ लेना चाहिए। दरअसल, ऑनलाइन आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। आईआरसीटीसी ने ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए नियमों का एक नया सेट पेश किया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक IRCTC ने रेलवे टिकट की बुकिंग से पहले आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को वेरीफाई करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में बिना वेरिफिकेशन के ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग अब नहीं हो पायेगी।

train tickets

हालांकि ये वेरिफिकेशन प्रक्रिया बेहद ही आसान है। इसे आप अपने घर पर ही आराम से बैठकर कर सकते हैं। आप आईआरसीटीसी के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं और एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं। ऐसे में आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई होने के बाद ही इसे लॉग इन कर पाएंगे। आइये आपको नए ऑनलाइन आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग नियमों के बारे में डिटेल से बताते हैं।

IRCTC Ticket Booking का नया नियम

आईआरसीटीसी से मिली जानकारी के अनुसार ये नया नियम उन यात्रियों पर लागू होता है जिन्होंने कोविड-19 महामारी की वजह से कुछ वर्षों से कोई भी टिकट बुक नहीं कराया है। ऐसे यात्रियों को अब अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वेरीफाई करवाना होगा।

IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे वेरीफाई करें?

1- अपने आईआरसीटीसी पोर्टल या आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप में लॉग इन करके इसकी शुरुआत करें।

2- अब वेरिफिकेशन विंडो पर जाएं और अपना पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अंकित करें।

3- अब आपको स्क्रीन की दाईं तरफ एक वेरिफिकेशन ऑप्शन और बाईं ओर एक एडिटिंग ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। अगर आप रजिस्टर्ड नंबर और ईमेल आईडी बदलना चाहते हैं, तो एडिटिंग ऑप्शन पर टैप करें नहीं तो वेरिफिकेशन टैब पर टैप करें।

4- अब आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए उसे अंकित करें।

5- ईमेल आईडी के वेरिफिकेशन के लिए भी यही प्रक्रिया अपने जाएगी। एक बार जब आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा तो ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

IRCTC पर ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें

Step 1: ईमेल आईडी और मोबाईल नबंर वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आईआरसीटीसी पोर्टल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं और डैशबोर्ड से बुक टिकट टैब पर टैप करें।

Step 2: इसके बाद मूल स्टेशन, गंतव्य स्टेशन, यात्रा की तारीख और ट्रेन की श्रेणी चुनें।

Step 3: अब अपनी ट्रेन खोजें और उसकी उपलब्धता और टिकट का किराया देखें। इसके बाद ‘अभी बुक करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको पैसेंजर रिजर्वेशन पेज पर री-डायरेक्ट कर किया जाएगा।

Step 4: इसके बाद यात्रियों के विवरण जैसे उम्र, लिंग, berth preference और Food preference भरें।

Step 5: फिर ‘मेक पेमेंट’ विकल्प के साथ आगे बढ़ें और किराए का भुगतान करें।

Step 6: एक बार ट्रेन का टिकट बुक हो जाने के बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वर्चुअल आरक्षण संदेश और आपके पंजीकृत ईमेल आईडी पर बुकिंग कन्फर्मेशन मेल मिल जायेगा।

Related News