Indian Railway: आरक्षण काउंटरों को बंद करने की खबर को रेलवे ने बताया अफवाह

img

नई दिल्ली। रेल आरक्षण काउंटरों को बंद करने को लेकर अब रेल मंत्रालय कि तरफ से सफाई आई है। मंत्रालय ने इस खबर का पूरी तरह खंडन करते हुए कहा है कि रेलवे ट्रेन आरक्षण काउंटरों को बंद करने की कोई योजना नहीं बना रहा है। रेलवे (Indian Railway) ने अपनी सफाई में कहा है कि वह ऐसा कोई कदम नहीं उठाने जा रहा है और ना ऐसा कोई प्रस्ताव रेलवे के सामने विचाराधीन है।

आपको बता दें कि हाल ही में कई जगहों पर इस प्रकार की खबरें वायरल होने लगीं कि भारतीय रेलवे (Indian Railway)अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव करने कि प्लानिंग कर रहा है। रेल आरक्षण काउंटरों को बंद कर के इसे निजी हाथों के साथ आईसीआरटीसी को सौंपने की तैयारी की जा रही है। इस पर सुझाव देने के लिए एक फर्म को भी नियुक्त कर लिया गया है। इन सब अफवाहों को लेकर अब वेस्टर्न रेलवे की तरफ से सबसे पहले ये ट्वीट किया गया है कि , ‘ कुछ मीडिया में ये प्राचरित किया जा रहा है कि रेलवे ट्रेल आरक्षण काउंटरों को खत्म करने की प्लानिंग कर रहा है लेकिन रेलवे द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना रेलवे के सामने ऐसा कोई प्रस्ताव कोई विचाराधीन है।’ (Indian Railway)

रेलवे (Indian Railway) ने लिखा कुछ मीडिया में प्रचारित किया जा रहा है कि रेलवे ट्रेन आरक्षण काउंटरों को खत्म करने की योजना बना रहा है। आप लोगों को यह सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है और इस तरह का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से भारतीय रेलवे की एक फेक आईडी के जरिए रेल टिकट बुक कराने वालों पर लगाम लगाने के लिए पैंसेजर रिजर्वेशन सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर आईआरसीटीसी ने पैंसेजर रिजर्वेशन सिस्टम ( PRS) में सुधार करने के लिए एडवाइजरी फर्म से सुझाव मांगा है।
Laddakh Tour : बेहद कम खर्च में घूम सकेंगे लेह लद्दाख की खूबसूरत वादियां, जानिए क्या हैं खास सुविधाएं 

Janmashtami 2022 Upay: धन प्राप्ति और कर्ज मुक्ति के लिए जन्माष्टमी के दिन करें ये आसान उपाय

Related News