Indian Railway: रेलवे ने फिर रद्द की 232 ट्रेनें,जानें किन-किन राज्य के यात्रियों को होगी दिक्कत

img

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज यानी गुरुवार को 232 ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया और 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल और 23 को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। वहीं 18 और 21 फरवरी को ट्रैफिक ब्लॉक होने की वजह से झारखंड- बिहार के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Indian Railway

रेलवे (Indian Railway) से मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को बंगाल के सालबोनी और गोदापियासाई रेलवे स्टेशनों के बीच सबवे निर्माण की वजह से 8 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहेगा। ये ट्रैफिक ब्लॉक सुबह 9:05 से शाम 5:05 तक रहेगा। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और मिदनापुर रेलखंड पर होने वाले ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से आसनसोल से हल्दिया जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुक्रवार को निरस्त रहेगी।

इधर आद्रा और गढ़ धुर्वेश्वर और जयचंडी पहाड़ के मध्य भी ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। रेलवे (Indian Railway) की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि 21 फरवरी को भी सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक यानी साढ़े सात घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा जिसकी वजह से आसनसोल पुरुलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। वहीं रांची आसनसोल पैसेंजर डेढ़ घंटे लेट चलेगी। दानापुर से टाटा जाने वाली ट्रेन 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस दानापुर से 4 घंटे लेट चलाई जाएगी।

दूसरी तरफ धनबाद रेल मंडल ने हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग के ग्रैंड कोड सेक्शन पर एक बार फिर ट्रैफिक ब्लॉक लेने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि धनबाद गया रेल मार्ग के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच एक मार्च को 6 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इस रुट पर सुबह 8:40 से दोपहर 2:40 तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। (Indian Railway)

Vijaya Ekadashi 2022: इस डेट को है फाल्गुन मास की विजया एकादशी? जानें तिथि और महत्व

स्कूल बस पलटने से दो बच्चों की मौके पर मौत, 20 से अधिक घायल, चालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के चुनाव में कांग्रेस ने सबसे अधिक आपराधिक छवि के उतारें उम्मीदवार

Related News