Indian Railway : रेलवे ने दोबारा शुरू की यह खास सुविधा, आप भी ऐसे उठा सकते हैं लाभ

img

नई दिल्ली। आम हो या खास कोरोना ने हर किसी के जिंदगी जीने के तरीके को बदल दिया है। इंसान अब न सिर्फ अपने खानपान का ध्यान रख रहा है बल्कि ट्रेन और बस में सफर करते समय भी पूरी एहतियात बरत रहा है। साल 2020 के मार्च के महीने लगे लॉकडाउन के बाद ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। हालांकि बाद में जून-जुलाई के महीने में इनका संचालन दोबारा शुरू किया गया लेकिन इस दौरान रेलवे ने अपने कई नियमों में बदलाव किया। उन बदलावों में सबसे अहम बदलाव यह था कि अब ट्रेनों में यात्रियों को खाना नहीं सर्व किया जाएगा। अब रेलवे दोबारा से इस सुविधा को शुरू करने जा रहा है। इस सुविधा के तहत अब यात्री ट्रेन में ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकेंगे

IRCTC

रेलवे में खाना ऑर्डर करने की सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए IRCTC ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट कर बताया कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर फूड डिलीवरी की सुविधा यात्रियों के लिए दोबारा शुरू की जा रही है। ऐसे में यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यह सुविधा यात्रियों को 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी। यात्री चाहें तो टोल फ्री नबंर 1323 पर कॉल करके भी खाना मंगा सकते हैं।

खाना मांगने के लिए इन स्टेप्स को करने फॉलो

  • सबसे पहले IRCTC की आफिशियल वेबसाइट http://ecatering.irctc.co.in पर जाएं और अपना दस डिजिट का PNR नंबर डालें।
  • इसके बाद आपको जो भी खाना हो उसे सेलेक्ट करें।
  • खाने का आर्डर प्लेस करें।
  • आप चाहें तो Cash On Delivery का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • खाना आपकी सीट तक पहुंच जाएगा।
Related News