Indian Railways: अगर रात में ट्रेन में सफर करते समय की ये गलती तो भुगतना पड़ेगा नुकसान

img

नई द‍िल्‍ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) जब तब ट्रेन में यात्रा करने के लिए न‍ियमों में बदलाव करता रहता है। ऐसे में आपको उन नियमों की जानकारी होनी चाहिए अन्यथा मुश्किल में पड़ जायेंगे। इस बार रेलवे ने रात में यात्र‍ियों की नींद में होने वाली परेशानी के मद्देनजर नियमों में कुछ बदलाव किया है। रेलवे के इस नियम के बाद अब यात्रियों की नींद में खलल नहीं पड़ेगा।

TREVAL - Indian Railways

एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे (Indian Railways) के इन नए न‍ियमों को तत्‍काल प्रभाव से लागू कर द‍िया गया है। नए न‍ियमों के अनुसार अब रात में सफर के दौरान कोई भी सहयात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकेगा और न ही तेज आवाज में गानें सुन सकेगा। यात्रियों ने अगर इस तरह की शिकायत तो रेलवे तुरंत ऐसे लोगों के ख‍िलाफ कार्रवाई करेगा। यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है।

नए न‍ियमों में ये भी प्रावधान किया गया है कि अगर ट्रेन में यात्री से म‍िलने वाली श‍िकायत का समाधान नहीं किया गया ट्रेन स्‍टाफ (Indian Railways) की जवाबदेही होगी। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक अक्सर यात्री साथ वाली सीट पर मौजूद पैसेंजर के मोबाइल पर तेज आवाज में बातें करने या म्‍यूजिक सुनने से परेशान होते थे। इस मामले को लेकर अक्सर शिकायत भी मिलती रहती थी।

रात 10 बजे की गाइडलाइन (Indian Railways)

  • कोई भी यात्री ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं करेगा या तेज म्‍यूजिक नहीं सुनेगा।
  • रात में नाइट लाइट के सिवा सभी लाइट बंद करनी होगी ताक‍ि सहयात्री की नींद में खलल न पड़े। (Indian Railways)
  •  अब ग्रुप में चलने वाले यात्री ट्रेन में देर रात तक बातें नहीं कर सकेंगे। अगर सह यात्री ने शिकायत कर दी तो कार्रवाई हो सकती है।
  •  रात में चेकिंग स्‍टॉफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्‍टॉफ और मेंटीनेंस स्‍टाफ भी शांतिपूर्ण ढंग से अपना काम करेंगे।
  •  60 साल से अधिक के बुजुर्गों, दिव्‍यांगजन और अकेली महिलाओं को रेल स्‍टाफ आवश्यकता पड़ने पर तत्‍काल सहायता करेगा। (Indian Railways)

Indian Railways: इस राज्य में रेल यात्रियों को बड़ी सौगात, अब पोस्ट ऑफिस से भी करा सकेंगे टिकट बुकिंग

Related News