Indian Railways: रसगुल्ले ने कैंसिल कराई कई ट्रेनें, मुसीबत में फंसे यात्री, जानें पूरा माजरा

img

बिहार। दूध से बना स्पंजी, शक्करयुक्त, चाशनी वाला रसगुल्ला आमतौर पर हर किसी को पसंद होता है लेकिन यही रसगुल्ला अब इंडियन रेलवे के लिए बेहद कड़वा साबित हो रहा है। दरअसल बिहार के लखीसराय में बरहिया रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनों को रोकने की मांग को लेकर तमाम स्थानीय लोगों ने लगभग 40 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया।

INDIAN TRAIN

स्थानीय लोगों ने यहां रेलवे ट्रैक पर टेंट लगा दिया और ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जिससे 40 घंटे तक रेल मार्ग बाधित रहा। स्थानीय लोगों के इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर हावड़ा-दिल्ली रेल लाइन पर एक दर्जन ट्रेनों को 24 घंटे के लिए रद्द कर दिया गया और 100 से अधिक ट्रेनों का रुट बदला गया जिससे ट्रेन यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

लखीसराय के जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर पटरियों पर बैठ गए और मांग करने के लिए कि बरहिया में कई एक्सप्रेस तेने नहीं रूकती है जिससे उन्हें असुविधा है। उनकी सुविधा के लिए स्टेशन पर निर्धारित ठहराव किया जाना चाहिए। बहुत कम लोगों को पता है कि बरहिया का रसगुल्ला अनूठा और देश भर में मशहूर है। यहां तैयार मिठाइयां आस-पास के अन्य राज्यों में भेजी जाती हैं।

कस्बे में 200 से अधिक दुकानों में रोजाना रसगुल्ले तैयार किये जाते है और उन्हे आसपास कि राज्यों में भेजा जाता है लेकिन ट्रेनों के न रुकने से कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोग नाराज हैं क्योंकि वे देश के विभिन्न हिस्सों में स्टॉक की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल, विरोध के कुछ नतीजे निकले। बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा लिखित में एक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने का आश्वासन दिए जाने के बाद सोमवार शाम को विरोध प्रदर्शन बंद खत्म किया गया।

Related News