Indian Railway Info: शुरू हुई ये 4 स्पेशल रेलगाड़ियां, जानें पूरा टाइम टेबल और बुक करें अपनी टिकट!

img

इंडियन रेलवे (Indian Railway Info) की ओर से वक्त वक्त पर जनता की सुविधा को देखते हुए नई रेलगाड़ियां चलाई जाती हैं। कोविड-19 काल में इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है और आवश्यकता बढ़ने के हिसाब से रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसी बीच रेल प्रशासन ने 2 जोड़ी यानी 4 स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई हैं। रेलवे ने इसे लेकर एक अधिसूचना भी जारी किया है। आईये जानते हैं इन रेलगाड़ियों के बारे में।

railway

फर्स्ट रेलगाड़ी है आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (04046), जो 22 जुलाई से हर गुरुवार को चलेगी। ये ट्रेन शाम 5.20 बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पटना जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी। (Indian Railway Info)

श्रीलंका के गेंदबाजों को धोकर ईशान किशन का आया बयान, डेब्यू मैच में पहली गेंद पर छक्का मारने पर कही ये बात

सेकेंड रेलगाड़ी है मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04045), जो 23 जुलाई से हर शुक्रवार को चलना शुरू होगी। यह ट्रेन शाम 5.05 बजे मधुपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 10.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन पटना जंक्शन औरपंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी। (Indian Railway Info)

थर्ड रेलगाड़ी है आनंद विहार-मधुपुर हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04040), जो 26 जुलाई से हर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 12.45 पर आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह 5.25 बजे मधुपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पटना जंक्शन के अलावा कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा, मोकामेह जंक्शन, किउल, झांझा और जसीडीह जंक्शन स्टेशन पर भी रुकेगी। इसकी बुकिंग 20 जुलाई से की जा सकेगी। (Indian Railway Info)

फोर्थ रेलगाड़ी है मधुपुर-आनंद विहार हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04039), जो 27 जुलाई से हर मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन हर मंगलवार को मधुपुर से दोपहर 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6.25 पर आनंद विहार पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय और पटना जंक्शन के अलावा कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बक्सर, आरा, मोकामेह जंक्शन, किउल, झांझा और जसीडीह जंक्शन स्टेशन पर भी रुकेगी। इसकी बुकिंग 20 जुलाई से की जा सकेगी। (Indian Railway Info)

Shikhar Dhawan श्रीलंका को हराने के बाद खुद को रोक नहीं पाए, इन 2 भारतीय क्रिकेटरों की जमकर की तारीफ
Related News