Indian Railway: इतना बड़ा है इस रेलवे स्टेशन का नाम कि स्पेलिंग पढ़ते ही चकरा जाता है इंसान

img

देश भर में हर दिन लाखों लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं। इसमें आमिर से लेकर गरीब तबके तक के लोग रहते हैं। दरअसल, लंबी दूरी की यात्रा हो या फिर छोटी दूरी की। रेलवे (Indian Railway) की यात्रा सबसे सुगम मानी जाती है। रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वर्तमान समय में कई कदम भी उठाए गए हैं। वहीं पिछले कुछ वर्षों में रेलवे ने यात्रियों की टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को भी काफी आसान बना दिया है। भारत में रेलवे (Indian Railway) का संचालन में ब्रिटिश काल से ही हो रहा है। ऐसे में देश में रेलवे से जुड़ा इतिहास काफी पुराना है। साथ ही रेलवे स्टेशन के नामों में भी कुछ न कुछ इतिहास जरूर छिपा है।

रेलवे स्टेशन का नाम

देश में कई रेलवे स्टेशन (Indian Railway) ऐसे हैं जिनके नाम काफी अनोखे हैं। व्ही कुछ के नाम अनोखे होने के साथ ही काफी मजेदार भी हैं लेकिन क्या आप जानते हैं देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जिसका नाम सबसे बड़ा है?

यहां मौजूद है रेलवे स्टेशन

ये अनोखा और सबसे बड़े नाम वाला रेलवे स्टेशन (Indian Railway) आंध्र प्रदेश में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन की स्पेलिंग इतनी बड़ी है उसे पढ़ते-पढ़ते अच्छे-अच्छों का भी सिर चकरा जाता है। इस रेलवे स्टेशन के पूरे नाम में इतने अक्षर हैं, जितने अंग्रेजी वर्णमाला में भी नहीं है।

ये है नाम

देश के सबसे बड़े नाम वाले रेलवे स्टेशन नाम Venkatanarasimharajuvaripeta (वेंकटनरसिम्हाराजुवारीपेटा) है। इसकी स्पेलिंग में कुल 28 अंग्रेजी अक्षर हैं। (Indian Railway)

Maharashtra News : उद्धव ठाकरे का BJP पर तंज, कहा- भगवा झंडा सिर्फ हाथों में नहीं, दिल में होना चाहिए

Maharashtra News : उद्धव ठाकरे का BJP पर तंज, कहा- भगवा झंडा सिर्फ हाथों में नहीं, दिल में होना चाहिए

Related News