न्यूजीलैंड के खिलाफ इन तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी भारतीय टीम, ओपनिंग में हो सकता है बड़ा बदलाव

img

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए अब लगभग डेढ़ महीने का ही समय बचा है। ये मैच भारत व न्यूजीलैंड के मध्य इंग्लैंड देश के साउथैम्प्टन के रोज बाउल मैदान में खेला जाएगा। फाइनल के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 4 क्रिकेटर स्टैंडबाय भी रखे हैं। team india

इंडिया के कप्तान कोहली की कप्तानी में प्लेइंग-11 लगभग तैयार ही है। टीम 6 बल्लेबाज, 2 स्पिन ऑलराउंडर एवं 3 तेज गेंदबाजों के साथ ग्राउंड में उतर सकती है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रिषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। तो वहीं ओपनिंग में शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

इस अहम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के साथ उतर सकती है। ये इस बार टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। शमी यहां 2 टेस्ट में सबसे अधिक सात विकेट लेने वाले इंडिया हैं। ईशांत और बुमराह ने चार चार विकेट लिए हैं। दोनों ने यहां 1-1 मैच ही खेला है।

Related News