इन तीन खिलाड़ियों के दम पर पहला वनडे जीती भारतीय टीम, अगर ये ना होते तो हार जाती इंडिया

img

इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मुकाबलों की एक वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला मंगलवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मंगलवार को खेले गए वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हराते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने 66 रनों से जीत लिया है। आज हम आपको ऐसे खिलाड़ीयो के बारे में बताने जा रहे है, जिनके दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबला जीत पाई।

team india

इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 106 गेंदों पर 98 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती दी, जिसकी बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम यह मुकाबला जीत पाई।

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कुणाल पांड्या ने इस वनडे मैच में अपना वनडे डेब्यू करते हुए 31 गेंदों पर 58 बनाए गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट भी लिया। इसके साथ ही वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्द्ध शतक लगाया।

इंडिया के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इस जीत में अहम योगदान दिया। भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 8.1 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट लिए थे।

 

Related News