Indian women vs new Zealand women cricket: टीम इंडिया को मिली हार

img

वूमेन वर्ल्ड कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वनडे श्रंखला के दूसरे मैच में भी महिला भारतीय क्रिकेट टीम (Indian women vs new Zealand women cricket) को हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने 270 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और आखिर में मैच पूरी तरह से अटक गया। मगर सेंचुरी लगाने वाली एमिला केर के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को मात दे दी।

Indian women vs new Zealand women cricket

भारत ने बनाया था बड़ा स्कोर

महिला इंडियन टीम को इस मैच (Indian women vs new Zealand women cricket) में कमाल की शुरुआत मिली थी, शेफाली वर्मा व मेघना की जोड़ी ने 61 रन स्कोर पर लगाए. सलामी बैट्समैन मेघना ने 49 रनों की पारी खेली, किंतु भारत को बड़े स्कोर की ओर मिडिल ऑर्डर ने पहुंचाया. कप्तान मिताली राज ने एक बार फिर साबित किया कि वह इस उम्र में भी भारतीय दल की सबसे शानदार बैट्समैन हैं।

दरअसल, कप्तान मिताली राज ने बिना आउट हुए 66 रनों की पारी खेली, उनका साथ रिचा घोष ने दिया जिन्होंने तेज रफ्तार से 65 रन बनाए और अपनी पारी में 6 चौके, 1 सिक्स भी लगाया। इन पारियों के दम पर ही भारतीय क्रिकेट टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 270 रनों का टारगेट दिया।

नहीं भारतीय गेंदबाजों का जादू

जब भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी आई, तब शुरुआत में ही कामयाबी मिली. न्यूजीलैंज ने तेज शुरुआत के चक्कर में पांचवें ओवर में ही अपना विकेट गंवा दिया, किंतु उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian women vs new Zealand women cricket) की मुश्किलें बढ़ना शुरू हुई थीं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं न्यूजीलैंड की एमिला केर ने नॉटआउट 119 रनों की पारी खेली और आखिर तक टिकी रहीं, अपनी पारी में 7 चौके जड़ने वालीं एमिला टीम को जिताकर लौटीं।

 

Related News