Indians returned from Ukraine: जंग के हालात के बीच 22500 भारतीय आए वापस

img

नई दिल्ली, 22 मार्च | दो देशों के युद्ध के हालात के बीच, लगभग 22,500 भारतीय नागरिक 1 फरवरी से 11 मार्च तक यूक्रेन से भारत लौटे (Indians returned from Ukraine) हैं, गौरतलब है कि सोमवार को संसद को इस जानकारी से सूचित किया गया। वहीँ बताते चले कि लगातार कई दिनों से भारतीयों को निकालने का काम जारी है, जिसमें कई देशों की सहायता से यह काम किया जा रहा है.

Indians returned from Ukraine

आपको बता दें कि नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने एक लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने निकासी उड़ानों के संचालन (Indians returned from Ukraine) के लिए भारतीय वाहकों के साथ समझौता किया है।

उन्होंने आगे बताया कि “ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से सटे देशों जैसे रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए सरकार ने छह निजी एयरलाइनों के साथ समन्वय किया है। “एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मिलकर ऑपरेशन गंगा के तहत 23 निकासी उड़ानें संचालित की हैं,”

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने कहा, ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत संचालित सभी उड़ानों का हवाई किराया केंद्र द्वारा वहन किया गया है। जिसकी वजह से सभी भारतीयों की यूक्रेन से वापसी (Indians returned from Ukraine) में दिक्कतों को कम किया जा सके.

Related News