Example Of Honesty बने खेदारू को इंदिरा गांधी ने इनाम में दी 20 एकड़ जमीन, कब्जे के लिए 40 साल बाद हुआ ये हाल !

img

बगहा। बात 1980-81 की है, जब बगहा के गोड़ियापट्टी निवासी तीस साल के नौजवान रहे खेदारू की ईमानदारी मिसाल (Example Of Honesty) बन गई थी। दरअसल खेदारू नारायणपुर घाट रोड (तब भट्टी रोड) पर एक छोटी सी परचून की दुकान चलाते थे। उनकी इसी दुकान के पीछे स्थित खंडहर में उन्हें खोदाई के दौरान दस किलो सोने से भरी गगरी (घड़ा) मिली। इस बात की जानकारी जब खेदारू ने स्थानीय प्रशासन को दी और शर्त रखी कि वे इसे स्वयं अपने हाथों से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सौंपना चाहते हैं।

khedaru - Example Of Honesty

खेदारू (Example Of Honesty) की इस जिद पर प्रशासन ने व्यवस्था की और उन्होंने दिल्ली जाकर सोने से भरी गगरी प्रधानमंत्री को सौंपी। खेदारू की ईमानदारी से प्रसन्न होकर इंदिरा गांधी ने उन्हें 20 एकड़ जमीन का पट्टा बतौर इनाम दिया। खेदारू उस इनाम की जमीन पर कब्जे के लिए कई साल तक दफ्तरों-अफसरों के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं मिल पाया।

आखरिकार उन्होंने उम्मीद छोड़ दी और प्रयास बंद कर दिया। चालीस साल से मुफलिसी में जिंदगी बिताते रहे खेदारू मियां (Example Of Honesty) का सोमवार को इंतकाल हो गया। परिजन ने बताया कि खेदारू को मदनपुर व नौरंगिया में 20 एकड़ जमीन का पट्टा मिला था। तब उस जमीन पर अतिक्रमण था। पट्टा लेकर वह डीएम से सीओ तक दौड़ता रहा।

पहले अतिक्रमण और बाद में बताई जंगल की जमीन (Example Of Honesty)

पहले अतिक्रमण और बाद में जंगल की जमीन बताकर उन्हें बैरंग लौटा दिया गया और जमीन उन्हें नहीं दी गयी। इस मामले को लेकर पडोसी किसान और जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दयाशंकर सिंह बताते हैं कि घटना 1981-82 की है। उस वक्त खेदारू (Example Of Honesty) भट्टी रोड में परचून की दुकान चलाता था। दुकान के पीछे खंडहरनुमा मकान से उसे सोने की गगरी मिली थी। उन्होंने बताया कि खेदारू को दिल्ली ले जाया गया। इंदिरा जी के साथ उसकी तस्वीर भी हम लोगों ने देखी थी।

घर में रख-रखाव के अभाव में उनकी वह तस्वीर भी खराब हो गयी है। खेदारू (Example Of Honesty) का पुत्र फिरो गनौली में रहकर मिस्त्री का काम करता है। बेटी सलीमुन और जैबून की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर दीपक कुमार मिश्रा, एसडीएम बगहा का कहना है कि मामला बहुत पुराना है। सीओ से जांच कराई जाएगी। वाकई इनाम में 20 एकड़ जमीन मिली होगी तो इसे परिजनों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Rae Bareli news: किशोरी ने मनचले को चप्पलों से पीटा, लोगों ने की सराहना, एसपी बोले-तहरीर मिली तो…

Related News