आज पूरी तरह से खाली हो जायेगा सिंधु बॉर्डर, लेकिन जनवरी से शुरू होगा आवागमन, जानें क्यों

img

नई दिल्ली। केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानूनों के वापसी के साथ ही अब पूरे एक साल बाद किसान आंदोलन खत्म हो गया है। आज दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स से पूरी तरह से खाली हो जायेंगे। गाजीपुर बार्डर, टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर एक बार फिर आम लोगों के लिए खुल जायेंगे। हरियाणा के टोलों से भी किसानों का आंदोलन अब खत्म हो गया है। किसान नेता राकेश टिकैत भी सुबह हवन कर समर्थकों के साथ वापस अपने घर लौटे जाएंगे।

sindhu border

एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार किसानों के बॉर्डर खाली करने का बाद एनएच-24, एनएच-9 और एनएच-44 पर दोनों तरफ के हिस्सों का निरीक्षण कार्य 15 दिसंबर के बाद से शुरू किया जायेगा। अधिकारियों का कहना है कि दोनों तरफ के हिस्सों को पूरी तरह साफ करने और उन्हें रिपेयर करने में 2 हफ्तों का समय लगेगा। इसके बाद ही यातायात शुरू किया जायेगा।

नाम ना बताने की शर्त पर एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘किसान जब दोनों तरफ से पूरी तरह बॉर्डर खाली कर देंगे। उसके बाद ही निरीक्षण का काम शुरू किया जायेगा। हमारी टीम एनएच के नष्ट हुए हिस्सों का निरीक्षण करेगी और रिपेयरिंग का काम शुरू किया जायेगा। इसके बाद ही नए साल से लोग इस पर सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा ये दोनों बॉर्डर जनवरी से ही पूरी तरह खुल पाएंगे।

Related News