INDvsENG 3rd Test : पहली पारी में 161 रन पर सिमटा इंग्लैंड, भारत ने बनाई बढ़त

img

डेस्क. ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई। जोस बटलर ने 39 रन बनाए और इंग्लैंड की पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। एलेस्टेयर कुक ने 29 और कीटोन जेनिंग्स ने 20 रन बनाए। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट चटकाए, बुमराह और ईशांम को 2-2 सफलताएं मिलीं।

इंग्लैंड

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। पहले दिन के 307-6 के स्कोर से आगे खेलते हुए बाकी बचे भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 22 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। भारत के बाकी बचे चार विकेट एंडरसन और ब्रॉड ने (2-2) चटकाए। कप्तान विराट कोहली ने 97 और अजिंक्य रहाणे ने 81 रन बनाए।

भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट चटकाए। आदिल राशिद को 1 सफलता मिली। इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एजबैस्टन और लॉर्ड्स में खेले गए पहले दो टेस्ट मैच जीतकर 2-0 से आगे है।

नीचे पढ़ें मैच के दूसरे दिन का लाइव अपडेट…

Live Updates

21:01 PM: इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर सिमट गई। जोस बटलर ने 39 रन बनाए और इंग्लैंड के आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने 5 विकेट चटकाए, बुमराह और ईशांत को 2 2 सफलताएं मिलीं। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 168 रन की बढ़त है।

20:26 PM: इंग्लैंड का स्कोर 128-9। हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद क्रिस वोक्स, आदिल राशिद तथा स्टुअर्ट ब्रॉड को भी पवेलियन लौटाया।

20:20 PM: इंग्लैंड का स्कोर 128-8। हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अब तक 4 विकेट झटके हैं। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो को आउट करने के बाद उन्होंने क्रिस वोक्स तथा आदिल राशिद को पवेलियन लौटाया।

20:11 PM: इंग्लैंड का स्कोर 118-6। हार्दिक पंड्या ने जॉनी बेयरस्टो (15) को केएल राहुल ​के हाथों स्लिप में कैच आउट करा कर भारत को 6ठीं सफलता दिलाई। इससे पहले पंड्या ने जो रूट को आउट किया था।

08:05 PM: इंग्लैंड का स्कोर 110-5। मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स (10) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा कर इंग्लैंड के 5वें विकेट का पतन किया। भारत की तरफ से अभी तक ईशांत शर्मा ने 2, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली है।

07:59 PM: इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो 15 और बेन स्टोक्स 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

07:40 PM: इंग्लैंड का स्कोर 92-4। हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। रूट 16 रन बनाकर आउट हुए। उनके पवेलियन लौटने के बाद बेन स्टोक्स क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो का साथ देने के लिए आए हैं।

07:10 PM: ईशांत शर्मा ने ओली पोप को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इससे पहले उन्होंने एलेस्टेयर कुक को आउट किया था। जसप्रीत बुमराह ने कीटोन जेनिंग्स को रिषभ पंत के हाथों ही कैच आउट कराया। पंत ने अभी तक इंग्लैंड के तीनों विकेट विकेट के पीछे कैच आउट किए हैं।

06:31 PM: भोजनावकाश के बाद इंग्लैंड का स्कोर 54-2। ईशांत शर्मा ने एलेस्टेयर कुक और जसप्रीत बुमराह ने कीटोन जेनिंग्स को आउट कर भारत को लगातार दो सफलताएं दिलाईं। कुक ने 29 और जेनिंग्स ने 20 रन बनाए। अब कप्तान जो रूट और ओली पोप की जोड़ी क्रीज पर है।

Related News