शादी के मौके में सिर पर मटकी रखकर नाच रहे लड़के के मामा को अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिससे वो जमीन पर गिर पड़े। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें जवाब दे दिया। पलभर में खुशियां मातम में बदल गईं।
घटना राजस्थान में झुंझुनू जिला स्थित नवलगढ़ की है। यहां ढाका की ढाणी के रहने वाले 52 वर्षीय कमलेश ढाका सपरिवार अपने भांजा-भांजी की शादी में लोछवा की ढाणी में गए थे। कमलेश के छोटे भाई इंद्राज ढाका ने बताया कि भांजी दीपिका का विवाह 19 अप्रैल को हो गया था। इस दौरान भात भर दिया था। 21 तारीख को भांजे पंकज की शादी थी। इसके लिए हम लोग परिवार समेत बीस तारीख को छोटा भात भरने के लिए शाम 4 बजे लोछवा की ढाणी पहुंचे।
शाम 6 बजे के आसपास छोटा भात भर दिया था। इसके चार मिनट बाद ही चाक-पूजन के दौरान गाने बजाना हुआ कमलेश सिर पर मटका रखकर डांस कर रहे थे। हर ओर खुशी का माहौल था। अचानक वो जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। इतने में वहां हड़कंप मच गया। उन्हें आनन फानन हॉस्पिटल लेकर गए। फिर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
_197710559_100x75.jpg)
_773050599_100x75.jpg)
_719050454_100x75.jpg)
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)