बटुया/पर्स चाहे छोटा हो या बड़ा हो या औरतों का पर्स हो या मर्दों का पर्स हो. सामान्यत: ये रुपए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, चंद चीजों को पर्स में रखना बहुत शुभ होता है और पैसों की किल्लत नहीं होती है।
तो वहीं चंद वस्तुएं रखने से आपको रुपए कौड़ी की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि पर्स में रखने वाली वो कौन सी तीन चीजें हैं जिसे रखने से आपको कभी भी धन की किल्लत नहीं होती है।
पर्स में अपने परिवार का फोटो आप रख सकते हैं. ये फोटो कटे फटे हुए न हो. पर्स में इन पोटो को रखने से आपका रुपया गलत जगह खर्च नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार, पर्स में सोने या पीतल का सिक्के रखें. इस टुकड़े को गंगा जल से धोकर गुरुवार को अपने पर्स में रखें और हर महीने इसे धोकर शुद्ध करते रहिए. इस एक काम से धन आपके पास ठिका रहेगा और साथ ही रुपया आता रहेगा।
आपको बता दें कि पर्स में एक या दो से ज्यादा कागज नहीं रखने चाहिए. कहते हैं कि यदि कई सारे कागज पर्स में रखे जाएं तो इससे धन की बर्बादी होने लगती है।
--Advertisement--