पंत से भी ज्यादा रन बनाने वाले इस खिलाड़ी के साथ हो रहा अन्याय, चयनकर्ता नहीं दे रहें ध्यान; करता है ऋषभ से बढ़िया बैटिंग

img

रोहित एंड कंपनी को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के विरूद्ध तीन मुकाबलों की बीस ओवर वाली सीरीज खेलनी है। चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए इंडियन स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

Rishabh Pant

कीवियों के विरूद्ध इस श्रंखला के लिए वैसे तो चयनकर्तओं ने कई युवा क्रिकेटरों को मौका दिया है, मगर एक ऐसे क्रिकेटर को पूछ तक नहीं जिसका रिकॉर्ड बहुत कमाल है। इस क्रिकेटर को मौका नहीं दिया जाना कई प्रश्न भी खड़े करता है।

इस खिलाड़ी के साथ हो रहा अन्याय

चयनकर्ताओं ने इंडियन प्रीमियर लीग तथा घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मयंक अग्रवाल को पूछा तक नहीं। एक वक्त इस क्रिकेटर को इंडिया में बहुत चांस दिए जाते थे, मगर अब इस क्रिकेटर की वापसी बहुत कठिन नजर आती है। मयंक अग्रवाल सबसे अधिक अंडर-रेटेड बैट्समैन रहे हैं। इस क्रिकेटर को कई मर्तबा भारतीय टीम से अंदर-बाहर होना पड़ रहा है। रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव तथा ईशान किशन जैसे युवा क्रिकेटरों के सामने मयंक अग्रवाल कहीं छुप से गए हैं।

भाव नहीं दे रहे चयनकर्ता

आपको बता दें कि मयंक अग्रवाल इस IPL सीजन में 441 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने इस IPL सीजन में रिषभ पंत से भी अधिक रन बनाए हैं। रिषभ पंत ने इस IPL सीजन में 419 रन बनाए थे, जो मयंक अग्रवाल से काफी पीछे रहे हैं। रिषभ पंत से भी अधिक रन बनाने के बाद इस खिलाड़ी संग अन्याय हो रहा है।

Related News