2 साल से इस क्रिकेटर के साथ विराट कर रहे अन्याय, शानदार प्रदर्शन के बाद भी कर दिया जाता है टीम से बाहर

img

नई दिल्ली॥ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। इस मुकाबले के लिए इंडिया की टीम में कुलदीप यादव को स्थान नहीं मिला है। इंडिया में 3 स्पिनर शामिल है, परन्तु इसके बावजूद ये चाइनामैन स्पिन गेंदबाज अपनी जगह बनाने में सफल नहीं रहा है।

kohli hardik pandaya

जानकारी के मुताबिक अच्छे प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप को लगातार मुख्य चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं। कुलदीप यादव की जगह इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को अवसर दिया गया है। कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में शामिल किया गया था, परन्तु कप्तान विराट कोहली ने उन्हें बहुत कम गेंदबाजी करवाई थी, जिससे फैंस भी बहुत हैरान थे।

kuldeep and bumrah

समर्थकों को उम्मीद थी कि श्रंखला के तीसरे टेस्ट मैच में भी मौका मिलेगा, परन्तु टीम मैनेजमेंट ने इस युवा स्पिनर को नजरंदाज किया है। कुलदीप यादव ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट से पहले 2019-20 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के सिडनी टेस्ट मैच में इंडिया के लिए पहली पारी में 31.5 ओवर किए थे, जिसमे उन्होंने 99 रन खर्च करते हुए कुल 5 विकेट हासिल किए थे।

Related News