Inside Story : एक जनपद एक उत्पाद (ODOP) नाम बड़ा पर दर्शन छोटा

img

लखनऊ। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जिला एक उत्पाद (ODOP) की रेटिंग प्रचार प्रसार में भले ही हाई हो। आप जमीनी हकीकत (Inside Story) जानेंगे तो दंग रह जाएंगे। जिस मकसद से योजना लायी गयी थी, उसमें यह कितनी सफल है, योजना की कार्यप्रणाली देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। राजधानी के हजरतगंज स्थित गंगोत्री शोरूम में ओडीओपी के प्रोडक्ट रखे गए हैं। पर शोरूम का किराया साल भर से नहीं दिया गया है। यूपी किरन की टीम जब ओडीओपी के शोरूम में पहुंची और शोरूम में रखे गए प्रोडक्ट की निर्धारित कीमत की जानकारी चाही तो जिम्मेदार भाग खड़े हुए। कुछ कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान में बताया कि यह प्रोडक्ट दो साल से यहीं रखे हुए हैं। इनका अभी तक कोई रेट तय नय नहीं हो सका है। इसके अलावा प्रदेश भर के जिलों से आए प्रोडक्ट निर्यात भवन में भी रखे गए हैं।

महकमे के अफसरों में खलबली मच गयी

बहरहाल, इसकी जानकारी लगते ही महकमे के अफसरों में खलबली मच गयी और आनन फानन में अफसरों की एक टीम ने शोरूम का दौरा किया। खुद सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बुधवार को गंगोत्री शोरूम का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तत्काल इसका कायाकल्प कराने के निर्देश दिए। इस बाबत बाकायदा एक प्रेस नोट भी जारी हुआ। उसमें कहा गया है कि गंगोत्री शोरूम को नई साज-सज्जा के साथ मार्डन लुक दिया जायेगा। इस शोरूम प्रदेश के सभी 75 जिलों के प्रसिद्ध ओडीओपी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। (Inside Story)

ओडीओपी उत्पादों की खदीददारी का उत्साह

जारी प्रेस ​रिलीज के मुताबिक नवनीत सहगल ने कहा कि तीज-त्यौहार पर लोगों में ओडीओपी उत्पादों की खदीददारी का उत्साह देखा गया है। लोग ओडीओपी उत्पादों को पसंद कर रहे हैं। गंगोत्री शोरूम का कायाकल्प कराकर बिलकुल नये कलेवर में तैयार किया जायेगा। इसमें मुरादाबाद का पीतल, बनारस की सिल्क साड़ी, भदोही और सीतापुर की कालीन, अलीगढ़ का ताला, फिरोजाबाद के कांच के उत्पाद, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, गोरखपुर का टेराकोटा, लखनऊ की चिकन व जरी-जरदोजी सहित सभी 75 जिलों के ओडीओपी उत्पाद खदीददारों को एक छत के नीचे उपलब्ध हो जायेंगे। यहां पर विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में आते हैं। एक स्थान पर उत्तर प्रदेश प्रसिद्ध उत्पाद होने से खरीददारी करने में लोगों को आसानी होगी और योजना को बढ़ावा भी मिलेगा। (Inside Story)

क्या है ओडीओपी योजना (Inside Story)?

यूपी सरकार ओडीओपी योजना के तहत स्थानीय, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम एवं एमएसएमई उद्यमों द्वारा निर्मित स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करती है। सरकार का मकसद है कि इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 75 जिलों में विशिष्ट पारम्परिक उत्पादों के जरिए औद्योगिक केंद्र बनाना है। दुनिया भर में स्थानीय प्रोडक्ट को पहचान दिलाना है ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढें और उद्योग धंधों का विकास हो। (Inside Story)

Ordnance Factory: अब दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगी अमेठी में तैयार AK-203 असॉल्ट राइफल, ये हैं खूबियां

Urban Cruiser High Rider 2022 launch: टोयोटा की ये हाइब्रिड कार 27.97kmpl तक का माइलेज देगी, जाने एक्सपेक्टेड प्राइस और फीचर्स

UP Cabinet में इको टूरिज्म बोर्ड के गठन की मंजूरी समेत हुए ये बड़े निर्णय, क़ैदियों पर विशेष मेहरबानी, दाढ़ी बनेगी मुफ्त

Related News