प्रसिद्धा कृष्णा के बजाय ये गेंदबाज डालता आखिरी ओवर, तो फिर नहीं होती कोलकाता की हार!

img

राजस्थान ।। IPL का 43rd मैच KKR और RR के ईडन गार्डन पर खेला गया। Rajasthan Royals की टीम ने टॉस जीतकर KKR को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट पर 175 रन बनाए जिसमे दिनेश कार्तिक ने नाबाद 50 गेंदों पर 97 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

176 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए RR ने 19.2 ओवर्स में 7 विकेट्स खोकर जीत हाशिल कर लिया। RR की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रियान पराग रहे उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए। Rajasthan Royals को अंतिम ओवर्स में जीत के लिए 9 रनों की दरकार थी। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने प्रसिद्ध कृष्णा को गेंदबाजी धमाई, प्रसिद्ध ने आखरी ओवर से पहले 3 ओवर्स डाले जिसमे वो 33 रन देकर महंगा साबित हुए थे।

पढ़िए-विश्व कप-2019 में कोहली, रोहित और धवन तीनों पर अकेला भारी है ये इकलौता बल्लेबाज, नाम जानकर आप भी यही कहेंगे!

फिर भी कप्तान कार्तिक ने उनपर भरोसा दिखाया। जोफरा आर्चर ने आखरी ओवर्स की पहली गेंद पर चौक और दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर RR को 3 विकेट्स से जीत दिलाई। अगर कप्तान कर्तिक ने आखरी ओवर प्रसिद्ध कृष्णा की जगह कार्लोस ब्रेथवेट को दिया होता तो KKR मैच जीत सकती थी।

कार्लोस ने अपने 2 ओवर्स में मात्र 16 रन दिए थे और प्रेशर सिचुएशन में गेंदबाजी करने की अनुभव प्रसिद्ध कृष्णा से ज्यादा कार्लोस ब्रेथवेट के पास है और वो धीमी गेंद का इस्तेमाल ज्यादा करते है, ऐसे में कप्तान कार्तिक को आखरी ओवर कार्लोस ब्रेथवेट से डलवाना चाहिए था।

फोटो- फाइल

Related News