अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

img

शाहजहांपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को कलान तहसील परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम तहसीलदार कलान अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

जिसमें कलान के राजकीय इंटर कॉलेज, श्री मकरंद सिंह कन्या इंटर कॉलेज, श्रीमती मिथिलेश कुमारी इंटर कॉलेज एवं श्री गोकन सिंह इंटर कॉलेज सथरा धर्मपुर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आई हुई छात्राओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वहीं राजस्व विभाग के लेखपाल ज्ञानेंद्र कुमार पांडे ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डाला और मदर टेरेसा,किरण बेदी,सरोजिनी नायडू आदि का उदाहरण देकर बालिकाओं और महिलाओं की हौसला अफजाई की।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है और कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। इस अवसर पर विरासत अभियान के अंतर्गत तहसील क्षेत्र की दो महिला ईश्वरवती पत्नी कामता प्रसाद ग्राम गरेली एवं जय देवी पत्नी रामनाथ ग्राम श्रीनगर को इंतखाब देकर सम्मानित किया गया।

वहीं महिला लेखपाल पुष्पलता एवं वैशाली सुमन के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलान के राजकीय इंटर कॉलेज से नाजरीन,अनामिका,उपासना,शिवानी,अनुराधा,करिश्मा व श्रीमकरंद सिंह इंटर कॉलेज से प्रियंका यादव,उपासना, तनु यादव,गार्गी यादव,शिवांगी मिश्रा,उर्वशी एवं मिथिलेश कुमारी इंटर कॉलेज से निधि यादव,मनु गुप्ता,रिया गुप्ता,वैष्णवी शगुन सिंह,खुशी आदि को बालिकाओं को तहसीलदार अजय कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की।

तो वहीं दूसरी तरफ मिर्जापुर के ग्राम नूरपुर तरसौरा में नवसृजित तहसील कलान के भवन निर्माण स्थल पर 101 वृक्षों का रोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों से आई हुई छात्राओं एवं एसडीएम जलालाबाद शौरभ भट्ट, एसडीएम कलान बरखा सिंह, तहसीलदार जलालाबाद तपस्या यादव एवं तहसीलदार कलान अजय कुमार यादव के साथ-साथ लेखपालों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान महिला लेखपाल पुष्प लता एवं वैशाली सुमन के द्वारा एसडीएम कलान बरखा सिंह एवं तहसीलदार जलालाबाद तपस्या यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। -अशोक कुमार मैथिल

Related News