Invasive Species: दुनिया को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं सांप और मेढ़क, जानें कैसे

img

किसान हो या इंसान जानवरों और कीट-पतंगों से हमेशा परेशान रहता है। लोग इनसे बचने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं फिर जीव-जंतु इंसान कई बार काफी नुकसान कर देते हैं। जीव-जंतुओं से इंसान को होने वाले नुकसान को लेकर वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च किया। आक्रामक कीटों (Invasive Species) से हुए आर्थिक नुकसान का आकलन करने वाले शोधकर्ताओं ने पाया कि दो प्रजातियां किसी भी अन्य प्रजातियों की तुलना में अधिक करती हैं।

फसलों को किया बर्बाद

अमेरिकी बुलफ्रॉग और ब्राउन ट्री स्नेक ने सामूहिक रूप से साल 1986 से वैश्विक क्षति में 16.3 बिलियन डॉलर (करीब 13 खरब रुपये) का नुकसान किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन जीवों (Invasive Species) ने जहां इकोलॉजिकल सिस्टम को नुकसान पहुंचाया, वहीं, कृषि फसलों को भी खूब बरबाद किया है। इतना ही नहीं बिजली सप्लाई को भी नुकसान पहुंचाया है।

सांप ने पहुंचाया 10.3 बिलियन डॉलर का नुकसान

वैज्ञानिकों  के दवारा किये गए शोध से निकले निष्कर्ष भविष्य में आक्रामक प्रजातियों (Invasive Species) को रोकने में मदद करने के लिए और अधिक निवेश को प्रोत्साहित करेंगे। साइंटिफिक रिपोर्ट्स में लिखते हुए वैज्ञानिकों ने ब्राउन ट्री स्नेक को कुल मिलाकर 10.3 बिलियन डॉलर के नुकसान के लिए अकेले जिम्मेदार ठहराया है।

गुआम में मिलते हैं सबसे ज्यादा सांप (Invasive Species)

ब्राउन ट्री स्नेक की प्रजाति गुआम में पाई जाती है। इस स्नैक ने बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की क्योंकि वे बिजली के तारों पर फिसलते हैं और नुकसान करते हैं। दो मिलियन से अधिक ये भूरे रंग के पेड़ में रहने वाले ये सांप छोटे इस प्रशांत द्वीप में पाए जाते हैं। एक अनुमान के मुताबिक गुआम के जंगल में प्रति एकड़ 20 सांप पाए जाते हैं। (Invasive Species)

अमेरिका बुलफ्राग से परेशान

उधर यूरोप में अमेरिकी बुलफ्रॉगों की संख्या काफी अधिक है। इन मेंढकों की लंबाई 30 सेमी (12 इंच) तक और वजन आधा किलो तक होता है। इन मेंढकों की वजह से लोगों को घर के आसपास महंगी मेंढक-प्रूफ बाड़ लगाना पड़ा है। (Invasive Species)

तालाबों को करना पड़ा बंद

वैज्ञानिकों का कहना है कि जर्मनी में अफसरों को 270,000 पाउंड की लागत से इन मेंढकों को रोकने के लिए सिर्फ पांच तालाबों को बंद करना पड़ा था। (Invasive Species)

brightcom share price : दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई

bcg share price : कम्पनी ने निवेशकों को दिया कमाल का रिटर्न, अभी भी लगा सकते हैं दांव

Kaam Ki Baat: अगर गलती से भी रोक दिया इन गाड़ियों का रास्ता, तो जाना पड़ जायेगा जेल

Related News