CMS छात्रा को उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों से आमंत्रण

img

लखनऊ। आस्ट्रेलिया के दो प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों ने सिटी मान्टेसरी स्कूल (CMS) कानपुर रोड कैम्पस की छात्रा तन्वी सक्सेना को उच्चशिक्षा का ऑफर दिया है। इन विश्वविद्यालयों में आस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी एवं यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी शामिल है। तन्वी ने इस सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सीएमएस के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया है।CMS - Tanvi Saxena

सीएमएस (CMS) संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्रा को हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।विदित हो कि सीएमएस प्रदेश में एकमात्र एसएटी (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (एपी) टेस्ट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।

वर्ष 2022 में अब तक सीएमएस (CMS) के 70 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर आदि में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। डॉ गाँधी ने विश्वास व्यक्त किया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सीएमएस (CMS) छात्र रिकार्ड संख्या में विदेश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का गौरव बढ़ायेंगे।

Home Minister अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, बताया ऐसे होगा आतंक का सफाया

BJP Kisan Morcha कल करेगा विरोध प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री समेत ये बड़े नेता करेंगे सीएम आवास का घेराव

Uppolice : पत्रकार की रात भर थाने में पिटाई, महिला पुलिसकर्मियों ने भी बहती गंगा में हाथ धोया, सपा अध्यक्ष

OP Rajbhar का बीजेपी संग जाने की अटकलों पर करारा जवाब, कहा हम सपा के साथ हैं और रहेंगे

Shivpal Yadav का बीजेपी पर बड़ा आरोप – बीजेपी की बेईमानी और चालाकी के कारण गठबंधन चुनाव हारा, हमें

Related News