IPL 2020: यह खिलाड़ी 50 बार, 50 से ज्यादा का, स्कोर बनाने वाला पहला बल्लेबाज बना

img

दुबई,09 अक्टूबर यूपी किरण। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 22वें मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 69 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान डेविड वार्नर (52) और सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (97) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया,जवाब में पंजाब की टीम 16.5 ओवरों में 132 रनों पर सिमट गई।

पंजाब के खिलाफ इस मैच में डेविड वार्नर ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। वार्नर का यह आईपीएल करियर का 46 वां अर्धशतक था, इस अर्धशतक के साथ ही वार्नर आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 50 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है।
 बता दें कि वार्नर के नाम आईपीएल में 46 अर्धशतक के अलावा 4 शतक भी हैं। सबसे अधिक बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने आईपीएल में अबतक 42 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है।
कोहली के बाद सुरेश रैना और रोहित शर्मा का नम्बर आता है,जिन्होंने अबतक आईपीएल में 39 बार 50 से अधिक का स्कोर किया है। वहीं, एबी डिविलियर्स ने 38 बार तो शिखर धवन ने 37 बार आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।

 

Related News