IPL 2021: बेंगलुरु को KKR ने 15वीं बार हराया, शुभमन गिल ने खेली तूफानी पारी

img

आईपीएल के 14वें सीजन का 31वां मैच केकेआर तथा बेंगलुरु के मध्य खेला गया। दोनों टीमों का ये मैच अबु धाबी के शेख जायद ग्राउंड में हुआ। कोलकाता की टीम ने इस मैच में बेंगलुरु को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है।

KKR IPL

कोलकाता की टीम ने उसे मिले 93 रनों के सरल टारगेट को दस ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम सिर्फ 92 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में शुभमन गिल और वेंकटेशन अय्यर ने धुआंधार बैटिंग कर कोलकाता को 9 विकेट से जीत दिला दी। शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली।

वहीं अपने डेब्यू मैच में वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। बेंगलुरु को केवल विकेट युजवेंद्र चहल ने दिलाया। अवगत करा दें कि गेंदों के हिसाब से ये KKR की IPL में सबसे बड़ी जीत है। केकेआर ने पहली बार कोई टारगेट 60 गेंद शेष रहते हासिल किया है।

वहीं, बेंगलुरु ने पहली बार इतनी बड़ी शिकस्त झेली है। अवगत दें कोलकाता ने बेंगलुरु को 15वीं बार हराया है। इसके साथ ही KKR, बेंगलुरु के विरूद्ध सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

Related News