IPL 2021 के कार्यक्रम की घोषणा, पहले मैच में मुंबई का सामना करेंगी RCB

img

नई दिल्ली।। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत नौ अप्रैल से चेन्नई में होगी, जहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स की टीम से होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में होगा। (IPL 2021)

IPL 2021

यही नहीं टूर्नामेंट के सभी प्ले ऑफ मुकाबले भी इसी मैदान में खेले जाएंगे। करीब दो साल बाद देश में आयोजित होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का चयन किया गया है। 56 लीग मैचों में से, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु, प्रत्येक 10 मैचों की मेजबानी करेंगे, जबकि अहमदाबाद और दिल्ली को 8-8 मैचों की मेजबानी मिली है। (IPL 2021)

आईपीएल के इस संस्करण का एक मुख्य आकर्षण यह होगा कि सभी मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएंगे, कोई भी टीम अपने घरेलू स्थल पर नहीं खेलेगी। कुल 11 डबल हेडर होंगे जहां 6 टीमें तीन और दो टीमें दो दोपहर के मैच खेलेंगी। दोपहर के मैच बजे और शाम के मैच 7:30 शुरू होंगे। (IPL 2021)

Uttrakhand politics: बजट सत्र अचानक स्थगित कर त्रिवेंद्र सिंह प्लेन से दून पहुंचने पर सियासी हलचल शुरू
Related News