img

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस बाहर हो गई। गुजरात ने अबकी बार सीजन जीतने सपना तोड़ दिया। पंड्या की टीम ने 62 से रनों से रोहित की टीम को मात दी। तो वहीं सीजन हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित ने मिली हार को लेकर अपने आपको जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, उनका कहना है वो बाकी बल्लेबाजों की तरह इस बार में वो कुछ अच्छा नहीं कर सके।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते ही गुजरात ने हमारे सामने बड़ा लक्ष्य रखा। हम चाहते थे कि हमारे एक बल्लेबाज शुभमन गिल की तरह आखिर तक बल्लेबाजी करे लेकिन हम पार्टनरशिप बना पाने में नाकाम रहे।

शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन बनाए थे जिसमें 10 छक्के और सात चौके शामिल हैं। 215 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इनिंग आईपीएल प्लेऑफ में खेली गई सबसे बड़ी पारी है। वहीं पिछले चार आईपीएल पारियों में शुभमन गिल का तीसरा शतक है। इससे पता चलता है कि वह किस तरह की फॉर्म में। रोहित शर्मा को शुभमन गिल से उम्मीद। 

--Advertisement--