img

Up Kiran, Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दुनिया में हर कुछ साल बाद एक ऐसा भूचाल आता है, जिसे 'मेगा ऑक्शन' कहते हैं. यह वो समय होता है, जब मजबूत से मजबूत टीमें बिखर जाती हैं और नई सेनाएं तैयार होती हैं. IPL 2026 में भी ऐसा ही एक मेगा ऑक्शन होने वाला है और इसको लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है.

सभी टीमों में, जिस एक टीम पर सबकी नजरें होंगी, वो है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB). शानदार फैन फॉलोइंग और विराट कोहली जैसे दिग्गज के बावजूद यह टीम आज तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में, माना जा रहा है कि 2026 में नई और संतुलित टीम बनाने के लिए RCB मैनेजमेंट कुछ बहुत बड़े और कड़े फैसले ले सकता है.

आइए जानते हैं, वो 5 खिलाड़ी कौन हो सकते हैं, जिन्हें RCB ट्रॉफी जीतने के सपने को पूरा करने के लिए ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है.

 दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ सीजन में RCB के लिए एक फिनिशर के तौर पर शानदार काम किया है. उनकी कई पारियों ने RCB को हारे हुए मैच जिताए हैं. लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू है उनकी उम्र. मेगा ऑक्शन भविष्य को ध्यान में रखकर किया जाता है और 2026 तक DK 40 के पार हो जाएंगे. RCB निश्चित रूप से एक ऐसे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश करेगी जो अगले कई सालों तक टीम के साथ रह सके. यह फैसला मुश्किल होगा, लेकिन टीम की भविष्य की रणनीति को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा 

 वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के इस लेग स्पिनर को RCB ने बड़ी उम्मीदों और बड़ी रकम (10.75 करोड़) के साथ अपनी टीम में शामिल किया था. इसमें कोई शक नहीं कि हसरंगा एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उस कीमत के मुताबिक लगातार अच्छा नहीं रहा है. कुछ मैचों में वो शानदार रहे, तो कई मैचों में बेहद महंगे साबित हुए. मेगा ऑक्शन में टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि इतनी बड़ी रकम बचाकर किसी ऐसे ऑल-राउंडर पर खर्च की जाए जो हर मैच में टीम के काम आए. RCB उन्हें रिलीज करके ऑक्शन में कम कीमत पर दोबारा खरीदने की कोशिश कर सकती है.

हर्षल पटेल

एक सीजन में 32 विकेट लेकर 'पर्पल पटेल' बनने वाले हर्षल पटेल RCB के लिए एक बड़े मैच-विनर रहे हैं. उनकी स्लोअर गेंदें डेथ ओवर्स में बहुत कारगर साबित होती हैं. लेकिन पिछले सीजन में बल्लेबाज उनकी इस चाल को समझने लगे थे. मेगा ऑक्शन में जब आप एक नई टीम बना रहे होते हैं, तो 10.75 करोड़ की भारी-भरकम कीमत वाले खिलाड़ी को रिलीज करना एक रणनीतिक फैसला हो सकता है. इतनी रकम से दो अच्छे भारतीय गेंदबाज खरीदे जा सकते हैं.

फिन एलन

न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक ओपनर को RCB ने फाफ डु प्लेसिस के बैक-अप के तौर पर रखा था. लेकिन विराट कोहली और फाफ की मजबूत ओपनिंग जोड़ी के चलते उन्हें खेलने के मौके लगभग न के बराबर मिले. विदेशी खिलाड़ियों के केवल चार स्लॉट होते हैं और ऐसे में एक खिलाड़ी को सिर्फ बेंच पर बैठाए रखना टीम के संतुलन को बिगाड़ता है. RCB चाहेगी कि इस विदेशी स्लॉट का इस्तेमाल किसी अच्छे मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज या एक तेज गेंदबाज के लिए किया जाए.

आकाश दीप

आकाश दीप एक प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है. कई मैचों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अक्सर वो काफी महंगे भी साबित हुए हैं. मोहम्मद सिराज के साथ एक मजबूत भारतीय तेज गेंदबाज की जोड़ी बनाने के लिए RCB ऑक्शन में किसी ऐसे अनुभवी गेंदबाज की तलाश कर सकती है जो पावरप्ले और डेथ ओवर्स, दोनों में भरोसेमंद हो.

यह फैसले इमोशनल नहीं, बल्कि पूरी तरह से रणनीतिक होंगे. RCB मैनेजमेंट का लक्ष्य साफ है - एक ऐसी टीम बनाना जो सिर्फ प्लेऑफ तक न पहुंचे, बल्कि आखिरकार वो चमचमाती IPL ट्रॉफी अपने नाम करे.