RCB को लगा तगड़ा झटका, IPL से पहले कोरोना का शिकार हुआ ये बल्लेबाज

img

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन से पहले RCB की टीम को बड़ा झटका लगा है। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीकल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। आरसीबी ने एक बयान में कहा कि पडीकल 22 मार्च को कोरोना संक्रमित हो गए थे जिसके बाद वह क्वारन्टीन थे।

RCB

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद पडीकल बेंगलुरु स्थित अपने घर में क्वारन्टीन थे। उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह बेंगलुरु टीम से जुड़ेंगे। बेंगलुरु की मेडिकल टीम पडीकल के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और आईपीएल के इस सत्र के लिए टीम से जुड़ने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर का आईपीएल के इस सत्र में गत विजेता मुंबई इंडियंस के साथ नौ अप्रैल को मुकाबला होगा। पडीकल आईपीएल के पिछले सीजन में बेंगलुरु के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए थे।

 

Related News