RCB पर आई बड़ी मुसीबत- CSK के विरूद्ध मैच में किया गलत काम, हार के बाद मिली ये सजा

img

IPL 2021 के 19वें मुकाबले में CSK के विरूद्ध धीमी ओवर गति के कारण RCB के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

rcb kohli

IPL की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया, “25 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में CSK के विरूद्ध मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण RCB के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है।

चूंकि यह उनकी टीम का IPL की आचार संहिता के अंतर्गत न्यूनतम ओवर-रेट अपराध से संबंधित सीजन का पहला अपराध था, इसलिए , कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।”

ज्ञात करा दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को RCB को एकतरफा मुकाबले में 69 रन से हराया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ (33) और फाफ डुप्लेसी (50) की पारियों के दम पर तेज शुरुआत की। वहीं सुरेश रैना ने भी 18 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया लेकिन रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में 37 रन समेत 62 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम के स्कोर को 191 तक पहुँचाया।

टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई। CSK की तरफ से जडेजा ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें मैक्सवेल और डीविलियर्स का विकेट भी शामिल था। जडेजा ने इसके अलावा एक रनआउट भी किया। वहीं इमरान ताहिर ने भी दो विकेट चटकाए।

 

Related News