इस साल नहीं होगा IPL, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दें दिए संकेत, बताई वजह

img

नई दिल्ली ।। पीएम मोदी ने CORONA__VIRUS के कारण जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इसके बाद अब विश्व की सबसे अमीर टी-20 क्रिकेट लीग IPL पर किसी भी समय फैसला लिया जा सकता है। BCCI ने IPL को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, इस उम्मीद में कि यदि स्थिती सुधरती हैं तो कोई उपयुक्त विंडो देखकर टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सके, लेकिन लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने से सभी संभावनाएं समाप्त हो गईं।

IPL टूर्नामेंट पर कभी भी फैसला होने की संभावना है। टूर्नामेंट को रद्द भी किया जा सकता है। CORONA__VIRUS की वजह विंबलडन और ओलंपिक खेलों पर पहले ही ग्रहण लग चुका है। ऐसे में IPL का आयोजन कैसे हो सकता है ये बड़ा सवाल है।

CORONA__VIRUS के कारण देश में 10 हजार से अधिक लोग CORONA__VIRUS से संक्रमित हो गए हैं। जबकि इनमें से 339 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया था। सौरव गांगुली ने कहा था कि मौजूदा हालात में इस पर सोचा भी नहीं जा सकता है।

BCCI अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘अभी जो हालात हैं उनमें IPL का आयोजन होना मुश्किल है।’ इस समय हवाई अड्डे बंद हैं, लोग घरों में फंसे हैं, दफ्तर बंद हैं, कोई भी कहीं नहीं जा सकता और ऐसा लग रहा कि मई के मध्य तक ऐसा ही चलता रहेगा।’

पढ़िए-इस खतरनाक ऑलराउंडर को बेंचकर CSK ने कर दी बहुत बड़ी गलती, पछताते हैं अब

BCCI अध्यक्ष ने कहा था कि जब पूरी दुनिया में सबकुछ बंद है तो क्रिकेटर्स कैसे आएंगे और यदि खिलाड़ी नहीं आते हैं तो फिर टूर्नामेंट का आयोजन कैसे कराना संभव हो पाएगा। आपको प्लेयर कहां से मिलेंगे, खिलाड़ी यात्रा कहां से करेंगे। यह तो बहुत साधारण कॉमन सेंस की बात है, पूरी दुनिया में किसी भी तरह से खेल के पक्ष में इस वक्त कुछ भी नहीं है, IPL तो भूल ही जाइए।’

Related News