IPS ने बंदरों को भगाने के लिए अपनाई ये गजब ट्रिक, खुद शेयर की FB पर पोस्ट

img

आज भी कई राज्यों में बंदरों का जबरदस्त आतंक है। ये बंदर खाने और पानी की तलाश में लोगों के घरों में भी घुस जाते हैं। आपमें से बहुत से लोग बंदरों को भगाने के लिए पत्थर, लाठी और डंडों रखते होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन बेजुबान जानवरों को मारकर नहीं बल्कि प्यार से भी समझा कर भगाया जा सकता है? अगर आपको यह सब मजाक लग रहा है तो आप उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा की यह फेसबुक पोस्ट देख सकते हैं। उनकी इस पोस्ट में लोगों का दिल जीत लिया है।

 93% बातें बिना कहे भी समझी जाती हैं

IPS अधिकारी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘पढ़ा था कि 93 फीसदी कम्युनिकेशन नॉन वर्बल होता है। मतलब 93% बातें बिना कहे भी समझी जाती हैं। दरअसल यहां पीटीसी उन्नाव में बहुत सारे बंदर हैं। ऐसे में यहां बंदरों को भागने के लिए एक होमगार्ड की ड्यूटी डंडे के साथ लगाई जाती थी। जब मैंने उनसे मैंने पूछा क्यों, तो मुझे बताया गया बंदर बहुत बदमाश है काट भी लेते हैं। उन्होंने लिखा इसके बाद सबसे पहला काम मैंने ये किया कि डंडा धारी पहलवान की ड्यूटी खत्म की और बंदरो के साथ सहज होना शुरू किया।

शाम को बंदरो का पूरा कुनबा आ जाता है

अब प्रतिदिन शाम को बंदरो का पूरा कुनबा आ जाता है, चैन से चने और केले खाता है और शांति से वापस चला जाता है, उन्होंने लिखा ‘आज तक किसी बंदर ने कोई भी नुकसान नहीं किया।’ सोशल मीडिया पर उनके (IPS) द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में जो बंदर दिख रहा है वह मुखिया है इनका, सबसे तगड़ा है अब वो मेरे पास सहज रूप से आकर बैठ जाता है और मैं समझ जाता हूँ कि उसे क्या चाहिए, सिकेरा ने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘यहां मैं उसे शर्बत पिला रहा हूं और वह शांति से बैठकर पी रहा है, साहब प्यार से , सम्मान से किसी को एप्रोच कीजिये, आपको सफलता मिलेगी , याद रखिये सम्मान बातों में नहीं निगाह में होता है।

आईपीएस (IPS) नवनीत की इस पोस्ट को अब लोग खूब शेयर कर रहे हैं। अब तक उनकी इस पोस्ट को 29 हजार से अधिक रिएक्शन्स, 780 शेयर और 1.7 हजार मिली चुके हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया है, बेजुबानों को समझने वाले बहुत कम हैं, उनमें से आप एक हैं सर, आप कमाल हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- प्रेम एक ऐसी भाषा है जिसे पशु पक्षी कोई भी हो सभी समझते हैं।’

Meghalaya: एंबुलेंस नहीं मिली तो बांस के स्ट्रेचर से अस्पताल पहुंचाया गया गर्भवती को, Video Viral

Shardiya Navratri के पहले दिन बन रहा ये दुर्लभ संयोग, जान लें ज्योतिषीय महत्व

Related News