अमेरिकी प्रतिबंध के खिलाफ ईरान लाया बदले का बजट, जानिए क्या है इसमे

img

अमेरिकी प्रतिबंध की मार झेल रहा ईरान ने अब एक बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने रविवार (8 दिसंबर) को अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करने के लिए ”प्रतिरोध बजट” की घोषणा की। उन्होंने यह ऐलान ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के हफ्तों बाद किया।

गौरतलब है कि रुहानी ने कहा कि प्रतिरोध बजट का मकसद लोगों की मुश्किलों को कम करना है जो ईरान आर्थिक मंदी की वजह से झेल रहे हैं क्योंकि ईरानी मुद्रा के अवमूल्यन से महंगाई दर आसमान छू रही है और आयात की लागत बढ़ रही है।

आपको बता दें कि उल्लेखनीय है कि ईरान परमाणु करार को लेकर हुए विवाद के बाद अमेरिका ने पिछले साल मई में तेहरान पर प्रतिबंध लगा दिए थे। इसमें ईरानी अर्थव्यवस्था के लिए अहम तेल क्षेत्र भी शामिल है और अमेरिका की कोशिश ”अधिकतम दबाव” की नीति के जरिये ईरान के तेल निर्यात को शून्य पर लाना है।

Related News