कोरोना का कहर पहुंचा ईरान, लोग धार्मिक स्थल पर करने लगे ये काम

img

चीन में कोरोना वायरस ने महामारी फैला ही चूका है, लेकिन इसके बाद अब इसका कहर ईरान और कई अन्य देश में भी दिखने लगा है. आपको बता दें कि कोरोना के कहर का ईरान पहुंचने के बाद ईरान में 210 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. लेकिन ईरान की सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि वह कोरोना वायरस से जुड़ी खबरें छिपा रही है और इसे फैलने से रोकने के लिए भी पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है.

ईरान में कोरोना वायरस के कहर के बीच लोग धार्मिक स्थल पर अजीब हरकत कर रहे हैं. आपको बता दें कि डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के धार्मिक स्थलों पर लोगों के दरवाजों को चाटने की फोटोज और वीडियो सामने आए हैं जो चिंताजनक स्थिति को बयां करते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आम लोग साफ तौर से कहते हैं कि वे ऐसा करेंगे और उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि इससे क्या असर (इंफेक्शन) होता है.

हालांकि बताया जा रहा है कि ईरान ने कुछ ज़रूरी कदम भी उठाया है. गौरतलब है कि ईरान में स्कूल, यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स सेंटर बंद किए गए हैं और लोगों से सार्वजनिक जगहों से परहेज करने की अपील की गई है. हालांकि, जिस शहर कोम में सबसे अधिक तबाही हुई है वहां भी धार्मिक स्थल बंद नहीं किए गए हैं.

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हुआ बड़ा फायदा, नासा ने बताई सच्चाई, जानकर हो जाएंगे हैरान

Related News