ईरान के राष्ट्रपति ने यूक्रेन विमान पर दिया बड़ा बयान, 5 देश कार्यवाई के तैयारी में

img

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को लेकर कई देश पीस रहे है, इसका सीधा उदहारण है कि यूक्रेन के प्लेन में 167 लोगों का मारा जाना, हालांकि बाद में ईरान के तरफ से इस गलती को माना गया और इसपर कार्यवाई करने की बात कही. वहीँ इस मामले में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह यूक्रेन के विमान को गिराने के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।


आपको बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हमारे लोगों के लिए ये बहुत जरूरी है कि किसी भी स्तर पर ये लापरवाही करने वालों को सजा दी जानी चाहिए। ये बयान उन्होंने एक टेलिविजन इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा कि जो सजा का भागी है उसे सजा मिलनी ही चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा कि न्यायपालिक को बड़े जजों की एक स्पेशल कोर्ट बनानी चाहिए जिसमें दर्जनों विशेषज्ञ हों।

बता दें कि बीते बुधवार को तेहरान ने यूक्रेन एयरलाइन के एक विमान को मिशाइन से गिरा दिया थे। इस दुर्घटना में 176 यात्रियों की मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि ये बयान उस वक़्त आया है, जब इस दुर्घटना में मारे गए5 देशो की सरकार ईरान पर कार्यवाई करने का मन बना चुकी है. इन देशो की सरकार का कहना है कि वो दोषियों को सजा दे और मारे गए लोगों को मुआवज़ा भी जारी करे. हालांकि ईरान ने पहले कई दिनों तक अमेरिकी खुफिया जानकारी के आधार पर पश्चिमी दावों का खंडन किया कि मिसाइल के जरिए उसने ही यूक्रेन का विमान गिराया था।

ज्ञात हो कि ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को कहा था कि तेहरान को “इस विनाशकारी गलती का गहरा अफसोस है”। यूक्रेन ने कहा कि शुक्रवार को ईरान भेजे गए उसके विशेषज्ञों को फ्लाइच के ब्लैक बॉक्स, प्लेन से मलबा, क्रैश साइट और पायलट और एयरपोर्ट कंट्रोल टॉवर के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग तक पहुंच दी गई थी।

जब दिल्ली पुलिस से अदालत ने पूछा- क्या जामा मस्जिद पाकिस्तान में, फिर पड़ी फटकार

Related News