क्या पाकिस्तान जीतने जा रहा T20 वर्ल्ड कप! जानिए कैसे बन रहा मजबूत दावेदार, सभी दांव सटीक

img

T20 World Cup में भारत को करारी हार देकर पाकिस्तान अब आगे के दांव को खेलने में जुट गया है, आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद माना कि बाबर आजम की टीम इस टूर्नमेंट को जीतने की ज़बरदस्त दावेदार है।

india vs pakistan umpire

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है…वह ग्रुप में टॉप पर है..पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल में लगभग पक्की नजर आ रही है…हालांकि टूर्नमेंट शुरू होने से पहले ऐसा नहीं था.

वहीँ बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मची हलचल और सपोर्ट स्टाफ में तब्दीली के बाद तो पाकिस्तान टीम की हालत खराब थी। लेकिन पाकिस्तान के लिए चीजें बहुत तेजी से ठीक हुईं…वहीँ बता दें कि यूएई में पाकिस्तान टीम के लिए सपॉर्ट बहुत है और साथ ही बीते 5 साल में वह लगातार 13 मैच इस देश में जीती.

इस पर क्रिकेट जानकारों ने उन कारणों को परखा है जिनकी वजह से 2009 की चैंपियन टीम इतनी मजबूत दिख रही है…पाकिस्तान की टीम बीते दो एडिशन से हालांकि सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी…साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान के लाहौर शहर में आतंकवादी हमला हुआ…इसके बाद पाकिस्तान में विदेशी टीमों का आना बिलकुल बंद हो गया…बाद मुद्दत के वहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत तो हुई.

हालांकि अभी हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम ने मैच शुरू होने से पहले ही अपना दौरा बीच में ही छोड़ दिया…इसके बाद इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया…जब से पाकिस्तान में विदेशी टीमों ने आने से इनकार कर दिया तब से यूएई उसका घरेलू मैदान बन गया…हालांकि यह बहुत अच्छी परिस्थिति नहीं थी लेकिन भारतीय टीम का घरेलू टूर्नमेंट पाकिस्तान का घरेलू टूर्नमेंट बन गया.

Related News