img

डैंड्रफ की समस्या वक्त वक्त पर हर किसी को होती है। लेकिन सर्दियों में ये परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है। आईये जानते हैं ठंड में बालों में रूसी होने के कुछ वजहों के बारे में। मगर कुछ टिप्स अपनाकर खुद को इससे बचा सकते हैं।

सर्दियों में रूसी की अहम वजह हवा में शुष्कता को माना जाता है। यदि आप सर्दियों में अपने बाल नियमित रूप से नहीं धोते हैं, तो खोपड़ी पर तेल, पसीना और डेड सेल्स जमा हो जाती हैं।

गर्म पानी से नहाने से बालों में रूखापन आ जाता है। इससे डैंड्रफ हो सकता है. टोपी या स्कार्फ पहनने से बालों में रूसी हो सकती है। जाड़ों के मौसम में कम पानी पीने से बालों और शरीर का हाइड्रेटेड रहना मुश्किल हो जाता है। इससे बालों पर असर पड़ता है।

आपको बता दें कि रूसी के और भी कई कारण हो सकते हैं, जैसे शुष्क त्वचा, अक्सर पर्याप्त सफाई नही रखना, शैंपू का ज़्यादातर इस्तेमाल आदि शामिल हैं।

रूसी को खत्म करने का उपाय

  • सर्वप्रथम पानी को गर्म कर लें।
  • अब इसमें नींबू के रस की चंद बूंदे मिलाएं।
  • अब अपने बालों को शैंपू से वॉश करें।
  • इसके इस्तेमाल से रूसी की परेशानी कम होने लगेगी।