लॉस्ट मैच में ईशान किशन पर हुई रुपयों की बरसात, मिली इतनी मोटी रकम

img

MI के विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन ने शेख जाएद ग्राउंड में SRH के विरूद्ध तूफान ला दिया। उन्होंने केवल 16 गेंदों में ही पचासा ठोक डाला। माही की डोमेस्टिक टीम में खेलने वाले इस युवा बैट्समैन ने महत्वपूर्ण मैच में हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की खूब खबर ली और खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए ग्राउंड के चारों ओर मनपसंद शॉट खेले।

Ishan kishan

उन्होंने जेसन होल्डर को चौथे ओवर की लॉस्ट बॉल पर मिड विकेट की ओर चौका जड़ते हुए हाफ सेंचुरी पूरी की। यह मुंबई के लिए सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। किशन ने कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या और खुद के बनाए गए उस रेकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया, जिसमें इन तीनों ने 17 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया था।

आपको बता दें कि इससे पहले MI के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर SRH के विरूद्ध बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं जीत के बाद MI के विकेटकीपर बैट्समैन ईशान किशन मालामाल हो गए। दरअसल, उनको ईनाम के तौर पर 1 लाख रुपए दिए गए।

 

Related News