इस राज्य में आतंकी हमला करा सकती है ISI, पूरे प्रदेश में जारी हुई हाई-अलर्ट

img

असम पुलिस ने रविवार को प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) असम में हमले कर सकते हैं। इस प्रकार की चेतावनियों के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर, गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर और सभी जिला पुलिस प्रमुखों को 16 अक्टूबर को जारी एक सर्कुलर में उन्हें अलर्ट रहने और “आवश्यक निवारक और एहतियाती उपाय” करने को कहा गया है।

ISIS

दरअसल, असम में बीते महीने एक घटना में दो नागरिक मारे गए थे और 11 पुलिस अफसरों समेत लगभग बीस अन्य जख्मी हो गए थे। सर्कुलर में कहा गया है कि ISI, असम तथा हिंदुस्तान के अन्य स्थानों में RSS के कैडरों और सेना इलाकों सहित लोगों को टार्गेट करने की योजना बना रहा है।

आपको बता दें कि प्राप्त मैसेज में बताया गया है कि ISI सामूहिक सभा / सामूहिक परिवहन, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बम IED के धमाके का सहारा लेकर बड़ा हमला कर सकते हैं। पुलिस को आतंकी संगठन अल कायदा द्वारा जारी किए गए एक कथित वीडियो संदेश के संबंध में भी खुफिया खबर मिली थी

Related News