Islamic State आतंकियों ने इस देश पर किया बड़ा हमला, सैन्य चौकी पर हमला कर मार गिराए इतने सैनिक

img

बगदाद 21 जनवरी: इराक के दियाला प्रांत में इस्लामिक स्टेट (Islamic State) समूह के हमले में 11 इराकी सैनिक मारे गए हैं. प्रांतीय पुलिस के मेजर अला अल-सादी ने बताया कि यह घटना आधी रात के बाद हुई जब आईएस (IS) के आतंकवादियों ने दियाला की प्रांतीय राजधानी बाकुबा से करीब 60 किलोमीटर उत्तर उडीम इलाके में सेना की एक चौकी पर हमला किया।

terrorists - Islamic State

आपको बता दें कि हमलावरों ने भागने से पहले एक अधिकारी सहित 11 सैनिकों को मार डाला, अल-सादी ने कहा, जिन्होंने कहा कि हमलावरों (Islamic State) ने सैन्य चौकी पर छापे के लिए तापमान में उल्लेखनीय गिरावट का फायदा उठाया।

गौरतलब है कि पिछले महीनों में आईएस (Islamic State) के आतंकवादियों ने उन प्रांतों में इराकी सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं, जिन पर पहले आतंकवादियों का नियंत्रण था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए थे।

ISIS ने सैन्य ठिकाने पर किया बड़ा आतंकी हमला, हमले में 53 सैनिकों की मौत, मचा हड़कंप

Manipur Terror Attack: असम रायफल्स पर हमला करने वाले आतंकियों पर NIA ने किया इनाम का ऐलान

Terrorist Attack: आतंकियों ने स्कूल पर किया हमला, दो शिक्षकों की हत्या, सर्च अभियान जारी

Indian Armed Forces ने 24 घंटों में जैश-ए-मोहम्मद के मार गिराए इतने आतंकी, इस हमले थे शामिल

Related News