अमेरिकी मंत्री से मिलने के बाद Corona Positive हुए इजराइली PM, रद्द हो सकता है भारत का दौरा?

img

इजरायल। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट आगामी तीन अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले हैं लेकिन इससे पहले ही वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है। बेनेट अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले थे। हालांकि अभी उनके इस दौरे के रद्द होने की कोई खबर नहीं है। भारत दौरे पर आने को लेकर नफ्ताली बेनेट ने कहा था कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों के 30 साल पूरे होने पर अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत की यात्रा पर आएंगे।

Naftali Bennett

बताया जा रहा है कि बेनेट हाल ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मोले थे जिसके बाद ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पीएम बेनेट के कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक ‘बेनेट, जिन्होंने इजरायल और अरब के राजनयिकों के साथ रविवार को ‘ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन’ के इतर मुलाकात की थी, वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और तय काम अपने घर से पूरे करेंगे।’

गौरतलब है कि बीते साल जून में इजराइल की कमान संभालने वाले बेनेट की ये पहली भारत यात्रा है। इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर तथा कृषि एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना है। अपने दौरे को लेकर इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा था कि, ‘मैं अपने मित्र, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा को लेकर खुश हूं और साथ में हम अपने-अपने देशों के संबंधों को आगे की दिशा में बढ़ाते रहेंगे।’

बेनेट अपनी यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय यहूदी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत ने इजराइल को साल 1950 में मान्यता दी थी। हालांकि दोनों देशों के मध्य साल 1992 में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे।

Related News