इजराइल ने सफलतापूर्वक किया नयी मिसाइल सिस्टम का टेस्ट, जानें क्या है इसकी खासियत

img

तेल अवीव, 25 सितम्बर यूपी किरण। इजराइल के सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उन्होंने अपने नए सीटूसी मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया है।

इजराइल की डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) की ओर से स्टेटमेंट जारी कर कहा गया है कि इस सिस्टम को इजराइल की नौसेना की श्रेष्ठता को निरंतर सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।

दरअसल विद्रोही ईरान ने अपनी नौसेना के लिए ज्यादा दूरी वाली अबु महदी मिसाइल की घोषणी की थी। इस घोषणा के एक महीने के बाद इजराइल ने यह घोषणा की है।

इस नई इजराइली मिसाइल प्रणाली में लंबी दूरी आक्रमक विकल्पों के साथ सटीक क्षमताएं हैं।

इस टेस्ट की श्रृंख्ला के दौरान एक डमी टार्गेट वेसल में मिसाइल को दागकर देखा गया।

 उल्लेखनीय है कि हाल ही के सालों में इजराइल के डिफेंस इस्टैबलिष्मेंट ने अपनी नौसेना की शक्तियों को मजबूत करने के लिए बहुत अधिक निवेश किया है।

Related News