बाकी सारे कामों में तो ठीक मगर इस मामले में फेल हैं योगी सरकार, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

लखनऊ॥ राज्य में युवतियों की स्थिति को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक RTI के मुताबिक प्रदेश में प्रतिदिन तीन युवतियां गायब हो रही हैं। इन युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर गायब किया जा रहा है या फिर उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा है।

सूचना के अधिकार (आरटीआई) से मिली सूचना में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है और इसके अंतर्गत 50 जिलों पुलिस ने बताया कि गत वर्ष उत्तर प्रदेश से कुल 1,763 बच्चे गायब हुए थे और इसमें 1,166 युवतियां शामिल हैं।

इन युवितयों की उम्र 12 से 18 है और इस आयु वर्ग की 1,080 युवतियां लापता हुई हैं, जबकि पुलिस ने कुल लापता युवतियों में से 966 युवतियों को बरामद करने में कामयाबी पाई है। वहीं, करीबन दो सौ युवतियां अभी भी लापता हैं और इस मामले में किसी को खबर नहीं है।

आपको बता दें कि राज्य के आगरा जिले के आरटीआई और बाल अधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने आरटीआई के तहत 2020 में यूपी पुलिस से लापता बच्चों के संबंध में सूचना मांगी थी।

उनकी आरटीआई रिपोर्ट में सूबे के 50 जिलों की पुलिस ने जवाब दिया और उसके अनुसार इस दौरान कुल 1,763 बच्चे लापता हुए हैं। इसमें से 597 लड़के और 1,166 युवतियां शामिल हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक 1,461 बच्चों को बरामद कर चुकी है, जबकि 302 बच्चों का अभी भी कोई पता नहीं चला हैं। इसमें से 102 लड़के और दो सौ युवतियां हैं।

Related News