जीवनसाथी ढूंढने Pak गई थी ये विदेशी लड़की, जीते जी नर्क से हो गया सामना

img

नई दिल्ली ।। पाक और हिंदुस्तान के बीच रिश्ते हमेशा से तल्ख़ रहे हैं लेकिन जैसे विदेशी सैलानियों को हिंदुस्तान घूमना पसंद है वैसे ही वो पाकिस्तान में भी जाते हैं ऐसे में आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया की एक खूबसूरत लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पाक में अपने सपनों का शहज़ादा ढूंढने आईं थी लेकिन यहां पर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

जानकारी के मुताबिक, ये लड़की सोशल मीडिया की सहायता से अपने सपनों का राजकुमार ढूंढ रही थी। लेकिन उसके सामने ऐसी खौफनाक हकीकत आई जिसके बारे में जानकार आपके होश उड़ जाएंगे।

पढ़िएः प्यार में धोखा देने से पहले हर कोई करता है ये काम, आप भी हो जाएं…

लारा को फेसबुक पर एक शख्स मिला जिसका नाम सज्जाद था और वो पाकिस्तान के लाहौर में रहता था। लारा इस शख्स को अपना दिल दे बैठीं इसके बाद सज्जाद ने उसे अपने घर की कुछ फोटोज़ दिखाईं जो पाकिस्तान के लाहौर में स्थित था। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर लारा को सज्जाद ने जो तस्वीरें दिखाई थीं वो घर बेहद ही आलीशान था जिसे देखने के बाद वो अपने आप को रोक ना सकीं और पाकिस्तान आने का फैसला लिया। बता दें कि सज्जाद ने लारा को एक आलीशान ज़िंदगी देने का वादा किया था।

जब 30 वर्षीय लारा लाहौर पहुंची तो उनके सारे सपने टूट गए क्योंकि सज्जाद नाम के जिस शख्स ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान बुलाया था वो धोखेबाज़ निकला साथ उसने लारा को अपने आलीशान घर की जो फोटो भेजी थी वो भी फेक निकली।

पढ़िए- विश्व की एकमात्र मनुष्य हैं गीता जिसने भोलेनाथ के किए दर्शन औऱ खींची फोटो, बताई पूरी सच्चाई

लारा का कहना है कि जब वह सज्जाद के घर पहुंची तो उनके होश उड़ गए क्योंकि उन्हें अपने सामने एक गंदा घर दिखा जिसमें कूड़ा बिखरा हुआ था। बस यहीं से लारा के ऊपर अत्याचारों का सिलसिला जारी हुआ।

सज्जाद नाम के इस शख्स ने लारा के साथ जानवरों जैसा सलूक किया और उनके साथ कई बार रेप किया, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सज्जाद के भाई ने भी लारा के साथ कई बार दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस दौरान लारा को महिलाओं से जुड़े हुए हाईजीन उत्पादों का इस्तेमाल भी नहीं करने दिया जाता था। इसके साथ ही लारा को कई बार भूखा रखा जाता था। अपने साथ हो रही इन चीज़ों ने लारा को तोड़ कर रख दिया था।

लारा को बताया गया कि उसे पुलिस को फोन करना चाहिए लेकिन वो इतना डर गयीं थीं कि उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि लारा का 30 दिन का वीजा खत्म हो गया था।

इसके बाद लारा AFOHS क्लब के मुख्य कार्यकारी डॉ कैसर रफीक से मिली जो उन्हें नजदीकी स्टेशन पर ले गए और उसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया दूतावास की मदद से पाकिस्तान से निकलने में कामयाब रहीं। आपको ये जानकार हैरानी होगी ये सिलसिला एक महिला की वजह से शुरू हुआ था जिसने लारा से सज्जाद की दोस्ती करवाई थी और लारा इन चक्करों में फंस गयी थीं।

फोटो- फाइल

Related News