कीवी गेंदबाज जेमिसन ने बताई विराट की कमजोरी, कहा- इस वजह से WTC Final में दो बार ले पाए कोहली का विकेट

img

साउथम्पटन में खेले गए WTC के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने इंडिया को हराकर इतिहास रच दिया है। तो वहीं कोहली एंड कंपनी पर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोगों का गुस्सा कोहली पर ज्यादा फूट रहा है। क्योंकि मैच में कीवी टीम के काइल जेमिसन ने दोनों पारियों में कोहली का विकेट लिया।

जानकारी के मुताबिक काइल जेमिसन कप्तान विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के भी विकेट चटकाए। काइल ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने कोहली के साथ क्रिकेट खेला है और उन्हें डब्लूटीसी फाइनल में इसी का लाभ मिला।

कीवी गेंदबाज ने IPL में ढूंढ ली विराट की कमजोरी?

काइल जेमिसन इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम RCB टीम का हिस्सा हैं। RCB ने उन्हें 15 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा। इस कीवी गेंदबाज ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में तीन बार कोहली को OUT कर चुके हैं। अपने डेब्यू टेस्ट में जेमिसन ने विराट कोहली को OUT किया था।

वहीं दो बार उन्होंने WTC के फाइनल में OUT किया। आईपीएल 2021 के दौरान जेमिसन ने विराट कोहली के साथ बहुत वक्त बिताया है। ऐसे में कोहली के साथ खेलते-खेलते उन्हें विराट की स्ट्रेंथ और कमजोरी के बारे में भी पता चल गया होगा। पहली पारी जब इन्होंने कही को lBW OUT को किया तो गेंद इन स्विंग थी और दूसरी पारी जब OUT किया तो वो अंदर की गेंद OUT स्विंग थी।

Related News