Jammu And Kashmir: इस बड़े मामले में NIA ने 14 जिलों के 45 ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

img

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां के 14 जिलों में 45 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी की इस कार्रवाई में एनआईए के साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे। एआईए ने जमात-ए-इस्लामी नाम के प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों के आवासों पर छापेमारी की। इस अलगाववादी संगठन को केंद्र सरकार ने पाकिस्तान समर्थक होने की वजह से साल 2019 में ही प्रतिबंधित घोषित कर दिया था।

NIA- Jammu And Kashmir

 

मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ दर्ज एक मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से रविवार को यहां के लगभग 40 स्थानों पर रेड की है। श्रीनगर में सौरा निवासी गाजी मोइन-उल इस्लाम के आवास और नौगाम में फलाह-ए-आम ट्रस्ट पर भी छापेमारी की कार्रवाई की गई।  इसी कड़ी ने अनंतनाग जिले में मुश्ताक अहमद वानी पुत्र गुलाम हसन वानी, नजीर अहमद रैना पुत्र गुलाम रसूल रैना, फारूक अहमद खान पुत्र मोहम्मद याकूब खान और आफताक अहमद मीर, अहमदुल्ला पारे के ठिकानों पर भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की।

इधर बडगाम जिले में सोइबुग के रहने वाले डॉ. मोहम्मद सुल्तान भट, गुलाम मोहम्मद वानी और गुलजार अहमद शाह समेत कई जमात नेताओं के रेड की गयी। बांदीपोरा में पूर्व जमात अध्यक्ष के आवास की तलाशी ली जा रही है। उसकी पहचान मोहम्मद सिकंदर मलिक पुत्र अब्दुल गनी मलिक निवासी गुंडपोरा के रूप में हुई है। एनआईए की टीम गांदरबल, शोपियां, कुलगाम, बारामुला, पुलवामा, रामबन, डोडा (Jammu And Kashmir) समेत कई अन्य जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

गौरतलब हैं कि केंद्र सरकार ने 2019 में जमात ए इस्लामी संगठन पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद भी जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में इस संगठन की गतिविधियां चल रही थीं।  प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जमात-ए-इस्लामी की गतिविधियां बढ़ने के बाद एनआईए ने यह छापेमारी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक छापेमारी से पहले दिल्ली से एक वरिष्ठ डीआईजी अपनी टीम के साथ श्रीनगर पहुंचे थे।

इस बड़े आतंकी संगठन ने दी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Related News