जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कसी कमर, उठाया ये बड़ा कदम

img

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए अब सुरक्षा एजेंसियां कमर कस चुकी हैं और आतंकियों के खत्म करने के लिए प्लान कर रही हैं। यही वजह हैं कि कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में मौजूद आतंकियों की गिनती कर उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। एक खबर के मुताबिक केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के 9 इलाकों में मौजूद कुल 97 एक्टिव आतंकियों की पहचान कर ली है। इन 97 आतंकियों में 24 हिजबुल मुजाहिदीन, 52 लश्कर,11 अल बदर और 9 आतंकी जैश ए मोहम्मद संगठन से जुड़े हुए हैं।

terrorists

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के 9 इलाकों में सबसे अधिक आतंकी पुलवामा में हैं।पुलवामा में कुल 36 आतंवादियों के होने की सूचना है। इसमें 10 हिजबुल मुजाहिदीन,17 लश्कर, 4 अलबदर, 4 जैश के आतंकी हैं। वहीं शोपियां में 24 सक्रिय आतंकी है। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन के 5, लश्कर के 14 और अलबदर के कुल 5 आतंकियों के होने की खबर है कुलगाम में 13, श्रीनगर में 8, अनंतनाग में 8 और बारामुला में 5 आतंकवादी मौजूद हैं।

इस साल 46 बार की गई घुसपैठ

पाकिस्तान की आईएसआई लगातार कश्मीर में लाइन आफ कंट्रोल (LoC) के जरिए घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश करती रहती है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल अब तक 46 बार घुसपैठ की कोशिशें की जा चुकी है। वहीं खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के टेरर कैंप में भी बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस आतंकी कैंपो में 200-300 आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी है।

Related News