जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, आम नागरिकों की हत्या में थे शामिल

img

जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने यहां के रामबाग इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकी बीते दिनों हुई आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे। मारे गए आतंकियों में से दो की पहचान कर ली गयी है। इन दोनों आतंकियों के नाम द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के मेहरान और बासित हैं। हालांकि इस पहचान को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।

TERRORISM
गौरतलब है कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने बीते 20 नवंबर को हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर मुदासिर वागे समेत दो आतंकियों को भी मौत का घाट उतार दिया था। वहीं 17 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भी सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर अफाक सिकंदर समेत पांच आतंकवादियों का सफया किया था।

गौरतलब है कि घाटी में हाल के दिनों में आतंकी वारदातें बढ़ गयी है। यहां नवंबर माह में ही आतंकियों ने कई आम नागरिकों हत्या की है। वहीं अक्टूबर में भी आतंकियों ने कुल 3 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था।

Related News